Home | About us

About Us

विद्यालय समाज एवं लोक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित है | शिक्षा में योगदान करने वाले समस्त छोटे- बड़े पहलुओ को द्रष्टिगत रखते हुए इस विद्यालय कि स्थापना कि गयी है विद्यालय पूर्णत : शांत, स्वच्छ, प्रदुषण रहित, हरे भरे मैदान के बिच एंव विस्तृत भूभाग (2 एकड़ ) में स्थित है विद्यालय का स्वच्छ, शांत एंव अनुकूल वातावरण नन्हे मुन्ने बच्चो मनसिक विकास करने में सहायक है तथा आदर्श एंव योग्य शिक्षकों का सहयोग उनमे अनुशासित आचरण, आदर्श समाजिकता, नैतिक एंव भ्रत्रित्व भावना को विकसित करने में सहायक है |

विज्ञानं के क्षेत्र एंव ज्ञान परिप्रेक्ष्य में देश तथा प्रदेश कि सुरक्षा, उन्नति, वैभव हेतु विज्ञान के महत्व को द्रिष्टीगत रखते हुए हाईस्कुल एंव इंटरमिडीएट स्तर पर विज्ञान सम्यकरूपेण उन्नत एंव आधुनिक शिक्षा कि व्यवस्था हेतु विज्ञान (जीवविज्ञान, रसायन एंव भौतिक ) गणित एंव कम्प्युटर साइंस विषयों का समावेस एंव उनको और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आधुनिक प्रायोगिक उपकरणों से सुसज्जित बड़े, व्यवस्थित एंव सुरक्षित जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान एंव भौतिक विज्ञान कि अलग-अलग प्रयोगशालाओं के अलावा एक बड़े कम्प्युटर लैब कि भी स्थापन कि गए है जिससे बच्चो में विज्ञान एंव टेक्नोलाजी के प्रति जिज्ञासा, वैज्ञानिक द्रिस्टीकोण एंव आंतरिक रूचि उत्पन कि जा सके | इसके अलावा छात्र / छात्राओं के ज्ञान विस्तार, सुविधाओं एंव समस्त वैकल्पिक विषयों कि समावेश है |

बच्चो में सोचने कि शक्ति, तर्क शक्ति विश्लेषण, निर्णायक शक्ति एवं समायोजन कि शक्ति को बढ़ाने में गणित अति महत्वपूण भूमिका अदा करता है | आधुनिक भूमिका अदा करत है आधुनिक जीवन में प्राय हर क्षेत्र में कम्प्युटर कि उपयोगिता से हम सभी परिचित है कम्प्युटर एवं उसकी कार्य विधि से समस्त छात्र / छात्राओं को अवगत करने के उद्देश्यसे कम्प्युटर शिक्षा के महत्व को सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए के लिए कम्प्युटर विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में स्वीकृत किया गया है | आधुनिक संचार व्यवस्था में इंटरनेट एक ऐसा महत्वपूण माध्यम है जिसके द्वारा हम पूरी दुनिया में कही भी और किसी भी समय कम से कम समय व कम से कम खर्च में सूचनाओ का आदान प्रदान कर सकते है |

अत: इन तीनों विषयो (विज्ञान, गणित एंव कम्प्युटर विज्ञान ) पर हमारा विशेष ध्यान केंद्रित है जो छात्र / छात्राओं के बैध्दिक विकास में अति महत्वपूण है | इसके अलाव हमारे छात्र /छात्राओं को अपने मानसिक एवं रूचि अनुरूप क्षेत्र चुनने हेतु अन्य क्षेत्र तथा खेलकूद संगीत अदि को भी सम्मिलित किया गया है शिक्षण सहगामी क्रियाए जैसे, योगा, मेडिटेशन, इनडोर गेम भी सुनियोजित है ताकि विद्यालय के छात्र /छात्राओं के चतुमुर्खी प्रतिभा को निखारा जा सके | आपकी सुबिधाओ एवं शिक्षा विश्वीकरण को देखाते हुए अंग्रेजी एंव हिंदी दोनों माध्यम में कक्षाए संचालित है | अंग्रेजी माध्यम CBSC बोर्ड एवं हिंदी माध्यम UP बोर्ड पाठ्यक्रम पर आधारित है |