प्रत्येक कक्षाओं में नामांकन प्रवेश – परीक्षाके आधार पर होगी लिखित एवं मौखिक दोनों प्रकार कि प्रवेश परीक्षाए सम्पादित होंगी |
कक्षा 1 से 5वी तक मौखिक एवं 6वी से 12वी तक लिखित परीक्षा होगी अभ्यर्थी को प्रवेस परीक्षा उतीर्ण करने के लिए न्यनतम 60% अंक लाना अनिवार्य है |
60% से कम अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी का नामंकन नहीं होगा प्रवेश – परीक्षा निर्धारित सिमित सीटों के लिए होगी 60%से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी कि संख्या निर्धारित सीटों से ज्यादा होने पर अभ्यर्थी का चयन प्रवेश – परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर होगी इसमे अभ्यर्थी द्वारा पिछली कक्षा में प्राप्त अंको को नहीं जोड़ा जाएगा, नहीं कोइ अधिमान दिया जाएगा हाईस्कूल कक्षाओमें जिसने विज्ञान वर्ग का चयन किया है उन्हें संस्कृत / उर्दू के जगह अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में पाढना होगा |
वैकल्पिक विषय के रूप में चित्रकला के जगह कम्प्युटर लेने कि स्वतंत्रता होगी |
जिन विद्यार्थियो का हाईस्कूल में कम्प्युटर साइन्स विषय नहीं रहा है वे इन्टरमीडिएट कक्षा में कम्प्युटर साइन्स के लिए अर्हं नहीं होंगे |